
रुद्रप्रयाग। सुबह 6:15 बजे करीब एक व्यक्ति द्वारा बेलनी पल से अलकनंदा नदी में छ्लांग लगाई गई है। नदी किनारे उक्त व्यक्ति का एक बैग मिला है जिससे संबंधित की जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है इसके बाद डीडीआरएफ और पुलिस की टीमों द्वारा खोजबीन की जा रही है। अभी तक उक्त का कोई पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि नदी किनारे से उक्त व्यक्ति का बैग बरामद कर लिया गया है।