गोपेश्वर। कांग्रेस को इस बार का उप चुनाव फायदे का सौदा रहा। जहां उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर काफी करीबी मामले में आखिरकार कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है वहीं बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने बम्पर जीत पा ली है। यहां से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 5 हजार से अधिक मतो से शिकस्त दी।
बदरीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था जबकि आज शनिवार 13 जुलाई को मतगणना हुई। मतगणना में जो उम्मीद कांग्रेसी लगा रहे थे, ठीक उसी के अनुरूप कांग्रेस को नतीजे भी दिखते गए। पहले राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी जो अंतिम राउंड तक जारी रही। कुल मिलाकर बदरीनाथ सीट पर हुए उप चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया। यहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी को जनता ने नकारते हुए हार का मुंह देखने को मजबूर कर दिया है। अंतिम राउंड में उन्हें 5095 मतों से जीत मिल गई।