बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर किया कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने चुनाव प्रचार शुरू
प्रचार अभियान
रुद्रप्रयाग। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की। साथ ही अपने चुनावी प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। रावत ने भगवान से आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी अभियान को निरंतर गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। ताकि इस उप चुनाव में जीत हासिल कर सके।
दीपावली के दिन केदारनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, बाबा से लिया आशीर्वाद
शुक्रवार सुबह मनोज रावत केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की। बाबा केदार से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी मुलाकात की। तीर्थपुरोहितों द्वारा उन्हें अपनी समस्याएं बताई गई। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को पकड़ी पहनाई।
विधायक बने तो केदारनाथ में गरीब तीर्थयात्रियों को बनाएंगे धर्मशाला
इस दौरान कांग्रसे प्रत्याशी मनोज रावत ने कहा कि वे केदारनाथ के विकास और यहां की परम्पराओं के संरक्षण के लिए हमेशा आगे रहे हैं। धाम की पवित्रता बनी रहे, यहां की परम्पराओं से कोई खिलवाड़ न हो, तीर्थपुरोहितों के हक सुरक्षित रहे, इसको लेकर कई बार सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। कहा कि उनकी इच्छा है कि केदारनाथ में गरीब तीर्थयात्रियों के लिए रहने के लिए धर्मशाला बने। विधायक बना तो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के नाम पर दूसरा मंदिर बनाने वालों को बाबा कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया कि उन्हें इस उप चुनाव में जीत मिले। इस दौरान पूजा अर्चना के बाद वे वापस लौट गए। इस दौरान कांग्रेस नेता गणेश तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।