सात दिनों तक समाज को किया अनेक कार्यक्रमों से जागरूक
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गुप्तकाशी के सात दिवसीय एनएसएस इकाई का शिविर रंगारंग समापन हो गया है। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। साथ ही स्वयं सेवियों ने सात दिनों तक गांवों में लोगों को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय रूद्रगढ़ में चल रहे एनएसएस शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पाण्डेय ने कहा कि स्वयं सेवियों ने सात दिनों संचालित होने वाली गतिविधियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक जो जागरूकता पहुंचाई है वह सराहनीय पहल है। उन्होंने स्वयं सेवियों को पठन पाठन के साथ ही समाज सेवा के भाव के साथ आगे बढ़ने आह्वान भी किया है। उन्होंने सभी स्वयं सेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। सात दिवसीय एनएसएस इकाई में स्वयं सेवियों ने आर्थिक जनगणना, स्वच्छता, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ, कोविड-19 जागरुकता, नशामुक्ति सहित कई समाजोपयोगी कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक किया। इसके अलावा पौराणिक जल धारा एवं मंदिरों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष गुप्तकाशी मदन सिंह रावत, पीटीए अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल, कार्यक्रम अधिकारी दिलबर सिंह कोटवाल, सह प्रभारी दिगम्बर नेगी, अरबिंद गैरोला, पंकज भट्ट, दिलवर नेगी, देवेश्वरी देवी समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।