केदारनाथ यात्रा को लेकर डीएम ने ली अफसरों की बैठक
रुद्रप्रयाग। आने वाली 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने अफसरों को समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी तैनात किए गए हैं। शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत, यातायात व साफ-सफाई आदि से संबंधित व्यवस्थाओं से जुड़े अफसरों को समय पर सुविधाएं जुटानी होगी। विभागीय अफसर अपनी तैयारी और व्यवस्थाओं का विस्तृत प्लान एवं एसओपी तैयार करें। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है इसलिए किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए।
यात्रा से जुड़े विभागीय अफसर समय पर बहाल करें जरूरी सुविधाएं
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए केदारनाथ यात्रा मार्ग में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था समय पर बहाल ककरने के निर्देश दिए साथ ही मार्ग और धाम के लिए तैनात किए जाने वाले डॉक्टरों एवं कार्मिकों का रोस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग पर तैनात चिकित्सकों का मॉनीटरिंग सेल बनाया जाए जिसके माध्यम से समय-समय पर चिकित्सकों की मॉनीटरिंग की जा सके। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को यात्रा मार्ग में यातायात सुचारू ढंग संचालित करने के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस एवं जिला पंचायत के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जर्जर एवं खराब स्थानों पर सड़क की मरम्मत एवं सुधारीकरण के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी कार्य में टेंडर प्रक्रिया की जानी हैं तो उनमें तत्काल टेंडर प्रक्रिया की जाए। यात्रा रूट के विभिन्न चौराहें में साईन बोर्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पर्यटन अधिकारी को यात्रा रूट पर तैयार किए जाने वाले अस्थायी शौचालय के लिए स्थान चिन्हित करने, महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम को समय से सभी व्यवस्थाएं जुटाने, अधिशासी अभियंता जल-संस्थान को यात्रा मार्ग पर पानी की आपूर्ति बहाल करने, स्टेंड पोस्ट, पाइप लाईन लीकेज आदि को ठीक करने, यात्रा मार्ग पर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्यों के लिए विद्युत की पूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्ग पर स्थित स्ट्रीट लाईटों का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमा समय से कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, डीडीओ मनविंदर कौर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जखोली परमानंद राम, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, ईई लोनिवि निर्भय सिंह, ईई जल संस्थान संजय सिंह, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार सहित कई विभागीय अफसर मौजूद थे।