पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324, 352, 427 में किया मुकदमा पंजीकृत
रुद्रप्रयाग मुख्यालय में यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर किए गए जानलेवा हमले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर दिया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324, 352, 427 में मुकदजा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। इधर पुलिस ने प्रत्याशी की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया है।
चुनाव से ठीक पहले हुए इस घटनाक्रम से एक ओर गलियारों में इसी मामले को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। कोई इसे राजनैतिक द्वेश बता रहा है तो कोई साजीशन हमला करना करार दे रहा है। रविवार को प्रत्याशी के घर में उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए बड़ी संख्या में राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचे। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल, शांति भट्ट, पूर्व जिपंअ लक्ष्मी राणा सहित कई लोगों ने मोहित के घर जाकर कुशलक्षेम पूछते हुए घटना की कड़ी निंदा की। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस चुनाव संपंन होने के बाद इस मामले में कार्रवाई करेगी। घटना पर प्रदेशभर में कई जगहों पर यूकेडी नेताओं के साथ की कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं यूकेडी नेता मोहन काला, अशोक चौधरी, बुद्धिबल्लभ मंमगाई, देवेंद्र चमोली, जितार जगवाण, चन्द्रमोहन गुंसाई, भगत सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बिष्ट, आप प्रत्याशी प्यार सिंह नेगी आदि ने मामले की जांच कर शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस बोली विवेचना कर दी शुरू
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल एवं कोतवाली निरीक्षक जयपाल नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। बीती रात ही मेडिकल भी कराया गया। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
घर से ही किया बूथ मैनेजमेंट
यूकेडी प्रत्याशी मोहित ने अपने घर से ही कार्यकर्ताओं को बूथ मैंनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही मतदान को लेकर पूरी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। अनेक क्षेत्रों से कार्यकर्ता भी अपनी तैयारियों को लेकर प्रत्याशी को आश्वस्त करते रहे।