कवियों ने दी बेहतरीन काव्य पाठ की प्रस्तुति
श्रीनगर। हिंदी साहित्य भारती (अंतर्राष्ट्रीय) उत्तराखंड और लक्ष्य फांउडेशन श्रीनगर के सहयोग से कवयित्री अनुसूया बडोनी अंशी कमल के प्रथम-संग्रह ऐ चांद तुझे देखूँ पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में 100 से अधिक कविताओं का संग्रह किया गया है।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका, साहित्यकार और हिंदी साहित्य भारती उत्तराखंड की अध्यक्ष डा. कविता भट्ट शैलपुत्री ने कहा कि पुस्तक में राष्ट्रप्रेेेम से संबधित कविताओं का संग्रह किया गया है। कहा कि पूरे देश को जो एक सूत्र में बांधे ऐसा एक पटल होना चाहिए। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्य इंस्टीट्यूट के संस्थापक जितेंद्र धिरवाण, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णानंद नौटियाल, नंदन राणा नवल ने अंशी कमल के कविता संग्रह की सराहना की। मंच का संचालन साहित्यकार उमा घिल्डियाल ने किया। इस मौके पर कवयित्री संगीता बहुगुणा, संदीप रावत, सुमन किमोठी, प्रीति सेमवाल, कमला उनियाल, रेखा चमोली, अनीता काला ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में सरोजनी डंगवाल, भैरवदत्त डंगवाल, भगवानी देवी, कमलेश बडोनी, जगदम्बा प्रसाद डंगवाल, हेमलता थपलियाल, सविता नौटियाल, नरेश डंगवाल, निशा डंगवाल, जागृति थपलियाल, आयुषी बडोनी, अभिनव बडोनी, अक्षिता डंगवाल, अंशिका डंगवाल, अपूर्वा नौटियाल, आकृति नौटियाल, बिंदेश रतूड़ी, वेद किशोर रतूड़ी, लता रतूड़ी, मुकेश काला, सुनीता काला, महादेव बहुगुणा, बाबुलकर जी, गंगा असनोड़ा, अंजना घिल्डियाल, जय प्रकाश किमोठी, दीना धीरवाँण, राकेश रावत, बृजेश सिंह, गौरव सिंह, सुनीता रतूड़ी, सरोजनी बधाणी, धीरेन्द्र पालीवाल, ओमप्रकाश बधाणी, आनन्द बडोनी, मनोज बडोनी आदि मौजूद रहे।