रुद्रप्रयाग। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति में स्थायी कर्मियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने पर कर्मचारियों में खुशी है। बीकेटीसी कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही उनकी इस पहल का स्वागत किया है।
उत्साहित कर्मचारी संघ ने ज्ञापन देकर जताया बीकेटीसी अध्यक्ष का आभार
कर्मचारी संघ ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को दिए ज्ञापन में बीकेटीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि गोल्डन कार्ड की सुविधा होने से कर्मचारियों के साथ ही उनके आश्रितों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही थी। कहा कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अथक प्रयासों से कर्मियों को यह सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों व उनके परिवार जनों की ओर से अध्यक्ष का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। आभार जताने वालों में संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, अनूप पुष्पवाण, सचिव अरविंद पन्त, डबर सिंह भुजवान, रमेश नेगी, मुकुंद पंवार, भोलादत्त सती, मंगला पुरोहित, अजय सती, देवेंद्र पटवाल, सूरज जमलोकी, सरिता भंडारी, चन्द्र प्रकाश भट्ट, दीपक पंवार सहित अन्य कर्मचारी शामिल है।