रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में स्थित कोठा भवन जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई। आज बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, एक्सप्रेस ग्रुप के महाप्रबंधक अवनीश सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन की कार्रवाई की गई।
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तीन चरणों में होगा कोठा भवन का निर्माण
कोठा भवन के लिए तीन चरणों में काम होगा। पहले चरण का कार्य 470.39 लाख की लागत से किया जाएगा। जिसमें भैरवनाथ मंदिर, बाराही मंदिर, पंचकेदार मंदिर, भोग मंडी आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में चंडिका देवी मंदिर, उषा अनिरुद्ध विवाह स्थल, गद्दी स्थल आदि का निर्माण किया जाएगा जबकि तृतीय चरण में ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से बाहर अवस्थापना सुविधाएं, सड़क, पार्किंग, जन सुविधाएं, वेटिंग रुम आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। पिछले 25 वर्षों से ओंकारेश्वर मंदिर में कोठा भवन जीर्णशीर्ण स्थित में है। जिसके निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।
लम्बे समय से स्थानीय जनता कर रही थी जीर्णोद्वार की मांग
बीते माह पूर्व कोठा भवन निर्माण के लिए एक्सप्रेस ग्रुप एवं बीकेटीसी के बीच इस सम्बंध में अनुबंध किया गया था। वहीं कोठा भवन का निर्माण पौराणिक शैली में अनुसार किया जाएगा। कोठा भवन का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व नंप अध्यक्ष रीता पुष्पवान, अवनीश सिंह, ईओ रमेशचंद्र तिवारी, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, जयंती प्रसाद कुर्मांचली, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।