केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने ली अफसरों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने जिला स्तरीय अफसरों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति एवं समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अफसरों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्राथमिकता पर जन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
अफसरों को दिए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अधीन जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यो को गुणवत्ता एवं समय सीमा के भीतर पूरा करें ताकि क्षेत्रीय जनता को योजना का लाभ मिल सके। सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। जनता द्वारा दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि समय पर अफसर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होने केदारनाथ यात्रा से जुड़े अफसरों को निर्देश दिए कि इस बार केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आने की संभावना है जिसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जो तैयारियां की जानी है उन्हें समय पर पूरा कर दिया जाए। उन्होंने एनएच और लोनिवि के अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सड़के उनके अधीन हैं सभी की मरम्मत, नाली और सफाई का कार्य किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के कारण गांव के जो भी पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका शीघ्र निर्माण किया जाए। जनता को किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क डाइवर्ट वाले स्थानों में साइन वोर्ड लगाएं जाएं।
आपसी समन्वय और संवेदनशीलता के साथ करें विकास कार्य
विधायक ने यात्रा मार्ग एवं पेयजल संकटग्रस्त गांवो में पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। विद्युत विभाग के ईई एवं उरेडा के परियोजना प्रबंधक को निर्देशत करते हुए कहा कि जहां बिजली नहीं है वहां सोलर लाइट लगाई जाएं। अफसरों की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विधायक को आस्वस्थ किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अफसर पूरी तरह पालन करेंगे। बैठक में उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशीष रावत, मुख्य कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजीव चैहान, अधिशासी अभिन्ता विद्युत विभाग डी.एस. चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मातवर सिंह राणा, मण्डल उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र कर्णपाल आदि मौजूद थे।
——–