
रुद्रप्रयाग। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग की ओर से एक विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग सहदेव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी के बीच शिक्षा और साक्षरता के महत्व पर दिया गया जोर
मुख्य बाजार में निकाली गई रैली का नेतृत्व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह ने किया। स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजित रैली का उद्देश्य शिक्षा और साक्षरता के महत्व को समाज तक पहुंचाना रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत सशक्तिकरण, सामाजिक समावेश और राष्ट्र के विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि साक्षर व्यक्ति अपने अधिकारों को समझकर सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है और बेहतर जीवन जी सकता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नालसा हेल्पलाइन 15100, अधिकार मित्र की भूमिका, निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया, तथा आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से लोग अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान सरल और त्वरित रूप से पा सकते हैं। इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, अधिकार मित्र, शिक्षक एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
—