केदारनाथ यात्रा और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करना प्राथमिकता: अक्षय
नव नियुक्त एसपी की प्रेसवार्ता
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे (आईपीएस) ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पुलिस कार्यालय का व्यापक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं बताई। नव नियुक्त एसपी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के बेहतर संचालन के साथ ही जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालने के बाद की प्रेस वार्ता
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अफसर अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि बाबा केदार की भूमि में कार्य करने का अवसर मिला है। स्वयं उनकी इच्छा थी कि वे रुद्रप्रयाग जनपद में आकर केदारनाथ धाम यात्रा में अपना योगदान दे सके। उन्होने कहा कि केदारनाथ यात्रा से संबंधित जो व्यवस्थाएं हैं वह उत्तराखंड की छवि को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस और भी बेहतर कार्य करेगी। यातायात सहित केदारनाथ धाम, यात्रा पड़ाव और पैदल मार्ग पर यात्रियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों के स्तर से जो महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में बहुत बड़ी चिन्ता जताई गई है इसको देखते हुए जनपद में महिला सुरक्षा तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा करना भी उनकी प्राथमिकता में होगा। कहा इन सभी कार्यो को तभी धरातल पर उतारा जा सकेगा जब अधीनस्थ कार्मिकों का मनोबल ऊंचा हो। साथ ही उनका वैलफेयर हो। विभाग में कार्यरत सभी पुलिस के जवान, कर्मचारी और अधिकारी पूरे जोश और मनोबल के साथ कार्य करें। कहा कि जनपद का अधिकांश क्षेत्र आपदा से प्रभावित है, ऐसे में पूर्ण तैयारी व सजगता से कार्य किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि आपदा से जनहानि व अन्य प्रकार की हानि को न्यून किया जा सके।
रुद्रप्रयाग जनपद में कार्य करने से पहले बताई अपनी प्राथमिकताएं
एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में मानसूनी सीजन के बाद सड़क एवं पैदल मार्गों की स्थिति को लेकर जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, उसकी मदद से जन सुविधा दी जाएगी। लोगों की समस्याएं हल की जाएंगी। पुलिस अधीक्षक ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पद पर रहने के दौरान के पुराने अनुभव यहां व्यवस्था में सुधार के लिए काम आएंगे। कुछ अतिरिक्त रिसोर्सेज जैसे कि प्राइवेट क्रेन आदि को सीमावर्ती जनपदों से संसाधन एवं सहयोग प्राप्त कर सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल भी मौजूद थे।