रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी ने चुनावी सभा में पहुंची जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी उन्हें गाली दे रहे हैं, उनकी धमकी से मोदी डरने वाला नही है। तीसरे कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
मंगलवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने नंदा देवी, गोल्ज्यू देवता और राज राजेश्वरी देवी को याद करते हुए कुमाउंनी बोली में जनता का हाल-चाल और कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने 35 मिनट के संबोधन में ईमानदारी, पारदर्शिता और देश से भ्रष्टाचार के सफाए पर फोकस किया। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी मोदी को धमकी व गाली दे रहे हैं। इनकी धमकी व गाली से मोदी डरने वाला नहीं। विपक्षी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। किंतु उन्होंने जनता से कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए मोदी को और मजबूत करें। नयी ऊर्जा दें। उन्होंने राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा है कि जनता ने अगर बीजेपी सरकार को चुना तो देश में आग लग जाएगी।
गोल्ज्यू देवता और राज राजेश्वरी को याद करते हुए किया भाषण शुरू
पीएम ने कहा कि देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए तो अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा लोगों को भड़काने वालों पर है। क्या यह लोकतंत्र की भाषा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस नेता ने दक्षिण भारत को देश से अलग करने की बात कही। दो टुकड़े करने की बात कही । लेकिन कांग्रेस से देश को बांटने की घोषणा करने वाले को टिकट दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते देश के वीर सपूत स्वर्गीय विपिन रावत जी तक का अपमान किया था ऐसी कांग्रेस से देश भक्ति की भाषा उनकी देशभक्ति की बातें किसी के गले उतरती नहीं है । सीएए का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जब भाजपा सरकार आये शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देती है तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो लोग आए हैं उनमें से अधिकतर दलित परिवार है। हमारे सिख भाई बहन है। हमारे बंगाली भाई बहन है । पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती का संबंध तो गुरु नानक देव जी गुरु गोविंद सिंह जी और उदासी इंसान गुरु राम राय जी से हैं। लेकिन कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की पवित्र धरती हमसे छीन गई । अपने गुरु को हमें दूरबीन से देखना पड़ता था। अब जाकर बीजेपी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर लोगों का रास्ता आसान किए।
मोदी ने गिनाए उत्तराखंड में हुए विकास कार्य-
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में उत्तराखंड का इतना विकास हुआ जितना आजादी के बाद से 65 साल में भी नहीं हुआ है। उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। उत्तराखंड में गरीबों को 85000 घर बना कर दिए हैं। उत्तराखंड में भाजपा ने 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचा है। यहां भाजपा सरकार में 5:30 लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया है। यहां की 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया है। करीब तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं। उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाता तक नहीं थे। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं । भाजपा सरकार ने उत्तराखंड टूटे किसानों के बैंक खाते में 2200 करोड़ पैसे दिए। जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होंगे। मोदी ने आदि कैलाश,मानस खण्ड, सोलर एनर्जी से आय, नमो ड्रोन दीदी योजना, सीमान्त इलाकों का विकास, महिला स्वंय सहायता समूह, वन रैंक वन पेंशन का जिक्र कर फौजी व स्थानीय परिवारों को लुभाने की कोशिश की। तराई के इलाके में सिख व बंगाली मतदाताओं को सीएए का जिक्र कर भाजपा सरकार की इस उपलब्धि को विशेष तौर पर भुनाने की कोशिश की।