रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक बच्चों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जबकि शनिवार को सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
पहले दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
गुलाबराय मैदान में आयोजित वार्षिकोत्स के पहले दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया। उन्होंने कहा कि नौनिहालों के सर्वागींण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। कहा कि इससे पढ़ाई के साथ छात्र-छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने नन्हें मुन्ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय के लिए कबड्डी मैट एवं साउंड सिस्टम देने की घोषणा की।
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ एएनएमपीएस का वार्षिकोत्सव
विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत ने कहा कि विद्यालय प्रशासन का हर सभंव प्रयास रहता है कि नौनिहाल पढ़ाई के साथ-साथ एक जिम्मेदार इंसान बने। इसके लिए उन्हें अनुशासन में रहने की प्ररेणा दी जाती है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे है। जिससे उनका शारीरिक, मानिसक एवं सामाजिक विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अभिवावकों से अपने बच्चों को मोबाइल के प्रयोग से दूर रखने की अपील की। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत के साथ ही मांगल गीत, बाल गणेशा, फैंसी ड्रेस, सुन मितवा, गढ़वाली डांस, पर्यावरण पर नाटक, भारत की बेटी, दुर्गा अष्टमी, अंग्रेजी ड्रामा सहित कई कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी जिसकी अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि रंजन, 6 ग्रेनेड के लेफ्टिनेंट कर्नल शोमिन्दर सिंह, प्रधानाचार्य डीएस रावत, एमडी आलोक नेगी, प्रबंधक एनएस देवली सहित शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र मौजूद थे।
——