रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुनाड़ में आर्दश रामलीला कमेटी बरसू (पुनाड़) द्वारा 11 दिवसीय रामलीला का आज रात से भव्य आयोजन शुरू होगा। कमेटी के सदस्यों द्वारा मंगलवार आज विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ श्री हनुमान झंडा पूजन किया गया। सांय गणेश लीला के साथ राम यज्ञ का विधिवित शुभारंभ कर दिया जाएगा।
आज रात गणेश लीला के साथ होगा रामयज्ञ का विधिवत शुभारंभ
बीते सालों की तरह इस साल भी आर्दश रामलीला कमेटी बरसू पुनाड़ द्वारा हनुमान मंदिर पुनाड़ के पास रामलीला का मंचन शुरू किया जा रहा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीन सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को गणेश पूजन किया जाएगा। जिसमें गांव के सभी लोग भागीदारी करेंगे। बुधवार 1 नवम्बर को कैलाश लीला, राम जन्म और ताड़का वध तक का मंचन होगा।
कमेटी के सदस्यों ने किया श्री हनुमान झंडा पूजन
जबकि 2 नवम्बर को धनुषखंड, 3 को वनवास, 4 को भरत मिलाप, 5 को सूर्पणखा, सीता हरण, 6 को हनुमान जन्म, बाली सुग्रीव लीला, 7 को अशोक वाटिका अंगद रावण संवाद, 8 को लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, 9 को मेघनाद, अहिरावण एवं रावण वध लीला होगी। जबकि 10 नवम्बर को राजतिलक के साथ रामलीला का विधिवत समापन किया जाएगा। उन्होंने गांव के साथ ही क्षेत्र एवं नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला देखने के लिए पुनाड़ आने का आह्वान किया है।