भाजपा केंद्रीय नेतृत्व भी मामले से चिंतित
देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर तमाम हो हल्ला होने के बाद अब प्रदेश सरकार भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के माने तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को लेकर काफी चिंतित है। केंद्रीय स्तर पर भी भाजपा की छवि इस मामले से खराब ना हो इसको देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अब जांच को लेकर दबाव बन गया है। हालांकि धामी सरकार पहले ही भर्ती घोटाले को लेकर एसटीएफ से जांच करा रही है। किंतु अब सरकार इस मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर विचार कर रही है, उम्मीद है कि एक-दो दिन में मुख्यमंत्री इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच का किया अनुरोध
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण को पत्र लिखकर विधानसभा में हुई नियुक्तियों में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध किया है। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख जांच कर अनियमित नियुक्तियों को निरस्त करने का अनुरोध भी किया है। अब देखना यह है की बहुचर्चित भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच के आदेश देती है या नहीं।