अपने गांव से ऊखीमठ बाजार आ रही थी महिला
रुद्रप्रयाग। बरसाती सीजन में पहाड़ों से चट्टान और पत्थर गिरने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे कई लोगों की जान चली जा रही है। बुधवार को ऊखीमठ के निकट किमाणाधार में चट्टान गिरने से इसकी चपेट में आई एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कुंड-चमोली राजमार्ग पर ऊखीमठ के निकट किमाणा धार में अचानक चट्टान टूट गई जिससे सड़क पर चल रही 75 वर्षीय मंगली देवी निवासी डुंगर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी ऊखीमठ राजीव चौहान ने बताया कि डुंगर निवासी मंगली देवी अपने गांव डुंगर से ऊखीमठ बाजार आ रही थी कि अचानक हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।