कोटेश्वर में पांच दिवसीय मंदिर एवं मूर्ति सकलीकरण अनुष्ठान शुरू
मंदिर एवं मूर्ति सकलीकरण कार्यक्रम
संगम से 101 कलशों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध सिद्धपीठ कोटेश्वर में पांच दिवसीय मंदिर एवं मूर्ति सकलीकरण अनुष्ठान शुरू हो गया है। इस मौके पर रुद्रप्रयाग संगम से 101 कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कोटेश्वर स्थित मंदिर पहुंची। यहां 21 ब्राह्मणों द्वारा जप किया जा रहा है।
24 जून को विशाल भंडारे के साथ होगा अनुष्ठान का समापन
कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी जी महाराज की प्रेरणा से कोटेश्वर में नव निर्मित मंदिर में शिव शक्ति, नर्वेदेश्वर, हनुमान और गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए मंदिर एवं मूर्ति सकलीकरण कार्यक्रम शुरू हो गया। सोमवार को संगम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 कलश के साथ भक्त कोटेश्वर पहुंचे। जबकि मंदिर में 21 ब्राह्मणों द्वारा नित्य पूजाओं के साथ ही दुर्गा सप्तसमी, रुद्रीपाठ और देवी का शक्ति पाठ किया जा रहा है। इसमें स्यूड़ गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रीय लोगों का प्रमुख सहयोग है।
मंदिर के निर्माण में स्यूड निवासी नरेंद्र सेमवाल हाल निवासी दिल्ली द्वारा सहयोग दिया गया। कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि 23 जून को मूर्ति स्थापना, सकलीकरण कार्य संपंन होगा जबकि 24 को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश सेमवाल, दिनेश बिष्ट, पंकज बुटोला, पत्रकार रमेश पहाड़ी, श्यामलाल सुंदरियाल, प्रदीप राणा, महावीर सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।