रुद्रप्रयाग। जिले के अनेक स्थानों पर बुधवार को दोपहर बाद तेज आंधी तूफान चला जिससे कई जगहों पर पेड टूटकर विद्युत लाइनों में गिर और आपूर्ति ठप हो गई। करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक आपूर्ति ठप रही। हालांकि बिजली निगम के कर्मचारी लगातार फार्ट ढूंढने में लगे रहे। जानकारी के मुताबिक तेज तूफान के कारण मुख्यालय में कई जगहों पर बिजली की लाइनों में पेड़ गिर हैं जबकि रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच छांतीखाल में भी पेड़ों के गिरने की सूचना है। बिजली लाइन में पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई है। देर सांय तक बिजली निगम के कर्मचारी फार्ट खोजते हुए आपूर्ति बहाल कराने में जुटे थे।
—-