उफराई देवी मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपंन
रुद्रप्रयाग। उफराई देवी मंदिर समिति एवं आठ गांवों के सहयोग से भरदार क्षेत्र के उफराई देवी मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ एवं भागवत कथा का नौवें दिन पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में देवी देवता अवतरित हुए जिन्होंने भक्तों को खुशहाली का आशीर्वाद दिया। महायज्ञ के समापन पर कई भक्त भावुक होते भी दिखे।
आठ गांवों के लोगों ने लिया मां से सुख-शांति का आशीर्वाद
भरदार के उफराई देवी मंदिर में 12 सालों बाद हो हुए महायज्ञ का शुभारंभ 2 अप्रैल को हुआ था। यहां प्रतिदिन श्रीमद देवी भागवत कथा का भक्तों को रसपान कराया जा रहा था। जबकि ब्राह्मणों द्वारा नियमित पंचाग पूजा, गणेश पूजा, भद्र पूजा व्यास पूजा सहित कई नित्य पूजाएं की जा रही थी। महायज्ञ में अष्टमी के दिन ब्राह्मणों ने वैदिक मत्रों के साथ महायज्ञ में जौ, तिल व घी की आहुतियां डालकर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। वहीं नौवमी के दिन महायज्ञ का समापन किया गया। इस मौके पर कथा व्यास एवं पुजारियों द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों को भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तिमय माहौल के बीच भक्तों की आस्था देखने लायक थी जबकि कई भक्त भावुक भी हुए।
इस मौके पर उफराई देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश कप्रवान, उपाध्यक्ष विक्रम पंवार, कोषाध्यक्ष देवराज सिंधवाल, सचिव देव सिंह रावत, सह सचिव नागेन्द्र कप्रवान, संरक्षक जसपाल पंवार, मंगल सिंह पंवार, लखपत सिंह, पुजारी योगेश डिमरी, मुख्य आचार्य हरेन्द्र डिमरी, वेदप्रकाश डिमरी, गिरीश डिमरी, सुनील डिमरी, कांग्रेसी नेता प्रदीप थपलियाल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
———-