रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में टैक्स मोहसिन के पद पर कार्यरत हर्षवर्धन सिंह रावत द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अगस्त्यमुनि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने नपं अध्यक्ष, अध्यक्ष पति और ईओ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में शुक्रवार सुबह हर्षवर्धन सिंह रावत के कूड़ा कॉम्प्रेसिव मशीन में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे भाई प्रदीप की तहरीर पर अगस्त्यमुनि थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष पति और ईओ पर मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।