मदमहेश्वर घाटी के गोंडार गांव के पास भीमसी गदेरे में हुई घटना
रविवार को राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने किया शव बरामद
रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर घाटी के गोंडार गांव के पास भीमसी गदेरे में डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। राजस्व पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बीते शनिवार को कांडा गांव के ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए गोंडार गए थे। वापसी में कुछ साथियों के साथ सन्तोष सिंह नेगी(29) पुत्र कलम सिंह भीमसी गदेरे के ताल में नहाने लग गए, इसी बीच वह गहरे गदेरे में डूब गए। जिसके बाद अन्य साथियों द्वारा काफी ढूंढ़खोज की गई किंतु कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान गोंडार वीर सिंह पंवार द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम देर सांय तक खोजबीन में जुटी रही किंतु युवक का कोई पता नहीं चल सका। रविवार सुबह तहसीलदार दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में डीडीआरएफ की टीम फिर मौके पर गई। जहां पर की कड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव को गहरे ताल से बरामद किया गया। तहसीलदार डीएस राणा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना के बाद कांडा गांव में मातम पसरा हुआ है।