छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
राष्ट्रीय सेवा योजना की नवगठित इकाई राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा में पहली बार सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर शिविर स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडारा में प्रधानाध्यापक शम्भू प्रसाद थपलियाल के सहयोग से शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को लक्ष्य रहित से लक्ष्य सहित बनाने की जाने की प्रक्रिया है। कार्यक्रम के सह कार्यक्रम टिकेश चन्द्र भट्ट ने एनएसएस के इतिहास को बताते हुए पहुंचे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं के साथ होता है समाज को जागरूक करने का काम
कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम प्रधान कंडारा ज्योति देवी, विशिष्ट अतिथि अध्यापक-अभिभावक संघ शिव सिंह बिष्ट ने ग्राम कंडारा के प्रबुद्ध नागरिक शिवशरण प्रसाद गैरोला, रमेश गैरोला, सतीश प्रसाद गैरोला आदि ने सम्बोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया गया। कक्षा 11 की राधिका द्वारा सुंदर भाषण प्रस्तुत किया गया। ग्रुप लीडर अन्नपूर्णा व सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति पेश की।