
दूरस्थ क्षेत्रों में समय पर पहुंच जाएंगी सभी पोलिंग पार्टियां
जनपद की दो विधानसभा क्षेत्रों में सीमांत इलाकों के लिए चुनाव को संपन्न कराने को 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जबकि शेष 343 पार्टियां रविवार को रवाना होंगी।

विधानसभा चुनावों के संपादन के लिए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा परिसर से विधान सभा केदारनाथ की सीमांत व दूरस्थ क्षेत्रों की 11 पोलिंग पार्टियों जिसमें त्रिजुगीनारायण, तोषी, चिलौण्ड, गौंडार, जग्गी बगवान, बेडुला, कुणजेठ, ब्यूंखी, गणेशनगर, पिल्लू एवं गुगली तथा विधान सभा रुद्रप्रयाग की सात पोलिंग पार्टियों को जिसमें मतदेय स्थल स्यूर, स्यूर चमाचैरी, घंघासू (बक्सीर), बक्सीर, उच्छोल, डांगी (खोड बांगर) व भुनालगांव बूथों की पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन व निर्वाचन सामग्री का वितरण कड़ी सुरक्षा के बीच रिटर्निंग आफीसर केदारनाथ एवं रिटर्निंग आफिसर रुद्रप्रयाग की ओर निर्वाचन सामग्री, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई। पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बलों के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया व वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें।

इन अफसरों ने कराई पोलिंग पार्टियां रवाना
पर्यवेक्षक, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, रिटर्निंग अधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, रिटर्निग अधिकारी केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, प्रबोध कुमार घिल्डियाल 
