रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने समर्थकों के साथ जखोली ब्लाक के बांगर व लस्या पट्टी के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर मतदाताओं से जनसमर्थन मांगा। प्रदीप थपलियाल के जखोली पहुँचने पर लोगों ने विभिन्न स्थानों पर फूल मालाएं पहनाकर पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान थपलियाल ने भाजपा विधायक की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने महगांई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढावा देकर जनविरोधी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेह सरकार आने पर घरेलु गैस सिलेण्डर हजार रुपये से पांच सौ रुपये व साल भर तक दो सौ युनिट बिजली फ्री किये जाने के साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। थपलियाल ने शुक्रवार को पौंठी, चौंरा, बच्चवाड़, कपणियां, बरसिर, जयन्ती, कौठियाड़ा, चन्दी, रहड़, भणगा, लौंगा, मयाली, कपणियां, जखोली लस्या, बजीरा आदि गांवो में भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, अर्जुन गहरवार, बुद्विजीवी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत, वीरेंद्र बुटोला, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल, डा.गोपाल काला आदि लोग मौजूद थे।