
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक स्थित रांसी के प्रसिद्ध राकेश्वरी मंदिर से बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों द्वारा मंदिर के गर्भ गृह से सोनी एवं चांदी की मूर्ति एवं आभूषण चोरी कर लिए गए। राजस्व पुलिस क्षेत्र होने के कारण मंदिर समिति द्वारा तहसील प्रशासन को मामले की तहरीर दर्ज कराई गई है। राजस्व और रेगुलर पुलिस द्वारा घटनास्थल का दौरा करने के बाद मामले में मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व पुलिस को दी तहरीर में राकेश्वरी मंदिर समिति रांसी के अध्यक्ष जगत सिंह पवार ने बताया कि बीती रात मंदिर में चोरों ने मंदिर से बड़ी मात्रा में आभूषण चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि मंदिर गर्भ गृह से एक सोने की नथ व 10 चांदी की मूर्तियां, दो चांदी के मुकुट, चांदी की चार माला, चांदी के दो बड़े छत्तर, चांदी के चार छोटे छत्तर, चांदी का एक हार एवं चांदी के दो दीपक चोरी कर लिए गए। इस मामले में समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और ऊखीमठ थाने में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इधर, ग्रामीणों की तहरीर के बाद एसओ सुरेश चंद्र बलूनी एवं राजस्व उप निरीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया की राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मौका मुआयना करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।