रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र में गुलदार के हमले की घटनाएं थम नहीं रही है। बीती देर सांय गौशाला गई एक बुर्जुग महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा महिला को शुक्रवार जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया गया। गुलदार के हमले से गांव में दहशत का मौहाल है।
चिल्लाने पर पति के शोर-शराब के बाद भागा गुलदार
बीती देर सांय चौंथला गांव में बुर्जुग महिला 70 वर्षीय जंयती देवी दूध निकालने गौशाला गई। इस बीच ब्याही हुई गाय की बछिया आवाज कर रही थी तो लगा कि उसे भूख लग गई। जयंती देवी उसे खूंटे से खोल ही रही थी कि बाहर कद्दू की बेल में छुपे गुलदार ने हमला कर दिया। वृद्धा को गुलदार ने दूसरे खेत में डाल दिया जिससे उनके सिर में चोट आई हैं। जयंती देवी ने बताया कि गुलदार काफी बड़ा था। जैसे ही उसने हमला किया तो उसके चेहरे पर खून बहने लगा। किसी तरह तेज चिल्लाई और गौशाला से लगे घर में पति बाहर आए और हो हल्ला करने लगे। किसी तरह गुलदार भागा और उसकी जान बच सकी।
गुलदार के हमले से सिर पर आई हैं चोटें
गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें उपचार के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया गया। जयंती देवी को पहले भी जंगल में भालू ने हमला कर घायल किया है। उस वक्त भी उन्हें 60 टांके आए थे। गुलदार की हमले की घटना से गांव में दहशत है। इधर, वन विभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि गांव में वन कर्मियों की गश्त की जा रही है। जबकि कैमरा ट्रेप भी लगाया गया है। घायल महिला को उचित मुआवजा दिया जाएगा।