रुद्रप्रयाग। बीती 31 जुलाई को आई आपदा के बाद दोबारा केदारनाथ जाने के लिए स्थानीय कारोबारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। केदारघाटी से हेलीकॉप्टर के द्वारा स्थानीय कारोबारियों को केदारनाथ जाने के लिए निशुल्क सुविधा दी जाएगी। जब तक सभी कारोबारी केदारनाथ नहीं पहुंचते तब तक सुविधा जारी रहेगी।
आज 12 स्थानीय कारोबारी गए निशुल्क हेली से केदारनाथ
सरकार द्वारा केदारनाथ में काम करने वाले स्थानीय कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई है। बुधवार आज से स्थानीय व्यापारियों को सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए निशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा दी है। जिससे वे केदारनाथ आसानी से पहुंच जाएंगे। बता दें कि आपदा के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग में काफी दिक्कतें हुई किंतु अब इसे पैदल आवाजाही के लिए तैयार किया गया है। हालांकि सरकार ने स्थानीय लोगों को राहत देते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर से केदारनाथ भिजवाने की सुविधा दी है।
आपदा के बाद केदारनाथ जाने के लिए सरकार दे रही स्थानीय लोगों को कुछ दिन की सुविधा
जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शेरसी हेलीपैड से बुधवार को 12 स्थानीय व्यापारी केदारनाथ भेजे गए हैं। करीब 400 करोबारियों को केदारनाथ भेजा जाएगा। इसमें जितने भी दिन लगेंगे, उन्हें सुविधा के लिए हेली सेवा जारी रहेगी। इधर, स्थानीय कारोबारियों ने इस प्रयास के लिए सरकार का आभार जताया है।