उत्तराखंड

कलश संस्था ने कराई जिम कार्बेट की यादें ताजा

स्मृति समारोह

रुद्रप्रयाग। कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा जिम कॉर्बेट, श्रीदेव सुमन एवं डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। 11 आर्थिक कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को पं वासवानंद स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही जिम कॉर्बेट की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, कार्यक्रम अध्यक्ष डीएफओ अभिमन्यु, विशिष्ट अतिथि अनुभाग अधिकारी सचिवालय देहरादून भगवान सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गुलाबराय स्थित जिम कार्बेट की मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

11 मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गया पं वासवानंद स्मृति सम्मान

रुद्रप्रयाग में आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने के लिए जिम कार्बेट को याद किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अतिथियों के हाथों मेधावी छात्रा जाह्नवी पुरोहित राइका चोपड़ा, नवीन बुटोला राइका चोपड़ा, आकांक्षा राइका मणिगुह, रचित नेगी राइका मणिगुह, अंशिका राइका कमसाल, अनामिका नेगी राइका कण्डारा, हिमानी राइका मालतोली, श्वेता राइका चोपता, साक्षी कप्रवान राइका जवाड़ी, रक्षित वशिष्ठ राइका मयकोटी एवं दीपिका राइका मयकोटी को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार के चेक प्रदान कर पं. वासवानन्द स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

जिम कार्बेट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इसके अलावा जिम कार्बेट का चित्र चित्रकार रवीन्द्र झिंक्वाण एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी के छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी एवं कलश संस्था के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कवि मुरली दीवान, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, हरि सिंह पंवार, विनोद किमोठी, चन्द्रशेखर पुरोहित, ओमप्रकाश सेमवाल, डॉ मनीष मैखुरी, जसपाल भारती, कुशला नंद पुरोहित, संजय देवली, रणजीत सिंह, शरत सिंह चौधरी, करन सिंह कैलाश पाण्डेय, विनोद नौटियाल, किशन सिंह रावत, हरि सिंह पंवार सहित स्थानीय लोग एवं वन कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button