रुद्रप्रयाग। सोनप्रयाग से करीब आधा किमी आगे पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते तीन यात्री मलबे की चपेट में आ गए जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए गुप्तकाशी अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया कि जब घटना हुई उस समय तेज बारिश हो रही थी।
केदारनाथ से सोनप्रयाग लौट रहे थे यात्री, सांय 7:30 बजे हुई घटना
जानकारी के अनुसार सोमवार सायं 7:3 मिनट पर सोनप्रयाग से आधा किमी आगे अचानक भूस्खलन होने से तीन यात्री मलबे की चपेट में आ गए। यह यात्री केदारनाथ से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि घटना में एक यात्री की मौत हो गई है। एसडीआरएफ के एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सोनप्रयाग से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है जबकि दो घायल है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।